बिजली कटौती एवं 33 केवी सब ग्रिड में अव्यवस्थाओं से नाराज क्षेत्र के मायजा गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक चंद्रकांता मेघवाल के नेतृत्व में शनिवार रात ग्रिड के सामने रोष प्रकट कर विरोध प्रदर्शन कर सडक़ पर धरना शुरू कर दिया।