मिशन आदित्य-L1 का लॉन्च हुआ सफल, सूरज को समझने निकला देश का पहला सूर्य मिशन
2023-09-02 47 Dailymotion
आदित्य-L1 (Aditya-L1) यानी देश का पहला अंतरिक्ष आधारित सोलर मिशन आज सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है. ISRO के इस मिशन का मकसद है सूरज के रहस्यों को खंगालना और उन्हें समझना. कितने दिनों में मंजिल तक पहुंचेगा मिशन और क्या होगा इससे हासिल?