कोटा. रक्षा बंधन पर बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में दायीं मुख्य नहर से थेगड़ा से निकल कर स्टेशन की तरफ जा रही नहर में गुरुवार सुबह नहाने उतरे दो बच्चे पानी में डूबने लगे तो वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो राहगीरों ने दोनों को बचा लिया।