Exclusive: Esha Deol ने इस वजह से फिल्म Ek Duaa को प्रोड्यूस करने का लिया था फैसला
2023-08-31 1 Dailymotion
ईशा देओल अभिनीत शार्ट फिल्म एक दुआ को स्पेशल मेंशन कैटगेरी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर पूरी टीम काफी खुश है। राम कमल मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषय पर आधारित है। देखते हैं इसे लेकर ईशा देओल का क्या कहना है।