¡Sorpréndeme!

​दिग्विजय सिंह पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का पलटवार, बोले: नफरत की दुकान के मार्केटिंग हेड

2023-08-31 25 Dailymotion

Madhya Pradesh: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को नफरत की दुकान का मार्केटिंग हेड बताते हुए कहा है कि वे सामाजिक समरसता को बिगाड़ने और समाजों में जहर फैलाने के लिए खुरई के बरोदिया नौंनागिर आए थे। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह यह बताएं कि दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए और सवा साल की कमलनाथ सरकार में उन्होंने खुरई के विकास के लिए कोई काम क्यों नहीं किया।


~SM.208~