अदाणी ग्रुप ने OCCRP के आरोपों को किया खारिज, रिपोर्ट को बताया साजिश
2023-08-31 16 Dailymotion
अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने OCCRP के सभी पुराने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. अदाणी ग्रुप ने कहा कि OCCRP ने जो आरोप लगाए हैं, वो एक दशक पहले बंद हो चुके मामले हैं.