¡Sorpréndeme!

कोटा में फिर फैला डेंगू, समय पर नहीं चेते, 8 दिन में 62 पॉजिटिव मिले

2023-08-27 42 Dailymotion

शहर में डेंगू ने एक बार फिर भयावह रूप धारण कर लिया। इसके चलते डेंगू ने आमजन को जकड़ लिया। जबकि जुलाई में चिकित्सा विभाग को यह अहसास हो गया था कि शहर में डेंगू एक बार फिर फैलेगा। बावजूद इसके चिकित्सा विभाग सोता रहा। िस्थति यह है कि डेंगू तलवंडी इलाके से बढ़ता हुआ रंगबाड़