छिंदवाड़ा। रावनवाड़ा पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। नाले में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाई जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दबिश दी तथा आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 53 लीटर अवैध शराब जब्त कर आरोपी को जेल पहुंचा दिया है।