Super Sixer : दुनिया के 3 मुल्कों में कुदरत का प्रहार जारी है, China में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने कहर बरपा रखा है, वही कैरिबियन देश डोमिनिका के कई इलाके में लोगों के घरों तक पानी घुस गया है, पानी का बहाव इतना तेज है कि लोगों का खड़ा होना मुश्किल हो रहा है.