महंगाई पर काबू के लिए सिर्फ ब्याज दरों के इस्तेमाल का जुनून ठीक नहीं, B20 समिट में बोलीं वित्त मंत्री
2023-08-25 13 Dailymotion
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि लगातार आर्थिक विकास के लिए महंगाई से निपटना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने ये बात नई दिल्ली में चल रहे B20 समिट (B20 Summit) के एक सत्र में कही.