¡Sorpréndeme!

तीन कच्चे मकानों में लगी आग

2023-08-20 9 Dailymotion

इंदरगढ़। थरेट थाना के ग्राम चीना में शुक्रवार-शनिवार की रात्रि तीन कच्चे मकानों में अचानक से आग लग गई। आग से मकानों की छत समेत अंदर बंधे 4 जानवर झुलस गए जिनमें तीन जनवरों की मौत हो गई। आगजनी की घटना में नगदी समेत गृहस्थी का सामान भी जल गया।