¡Sorpréndeme!

SURAT VIDEO NEWS : यूपी के रायबरेली से क्राइम ब्रांच ने बिपिनसिंह गैंग के चार जनों को पकड़ा

2023-08-19 10 Dailymotion

सूरत. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई 13.26 लाख रुपए की डकैती का मामला सुलझाते हुए क्राइम ब्रांच ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली से मुख्य सूत्रधार बिपिनसिंह समेत चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार व नकदी समेत 1.58 लाख रुपए का सामान भी जब्l किया हैं।