दुनिया के घने जंगलों में ऐसे कुछ लोग आज भी रहते हैं, जो बाहरी दुनिया से अलग हैं। ड्रियू बिंस्की नाम के शख्स ने पपुआ न्यू गिनिया में इस जनजाति का पता लगाया। साथ ही उनसे दोस्ती कर उनकी लाइफ को दुनिया के सामने लाकर रखा। इस जगह रहने वाले कोरोवइ जनजाति के लोग आदमखोर माने जाते