नर्मदापुरम. हरियाली चौराहा से रसूलिया रेलवे गेट तक की सडक़ पर नगर पालिका ने स्ट्रीट लाइटें लगा दी हैं। इस डेढ़ किलोमीटर की सडक़ पर 112 एनईडी लाइटें लगाई गई है। लगभग 55 लाख की इस योजना में लगाई गई स्ट्रीट लाईटों की टेस्टिंंग हो गई है।