फोन के जरिए होने वाले साइबर फ्रॉड (cyber fraud) पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ऐलान किया कि अब सिम डीलर्स के लिए बायोमेट्रिक (biometric) और पुलिस वेरिफिकेशन (police verification) जरूरी होगा. साथ ही बल्क में सिम खरीदारी (bulk sim) के सिस्टम को भी बंद किया जा रहा है.