बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके चुने शेयर आज भी बाजार से दोगुनी रफ्तार से भाग रहे हैं. हमने मार्केट वैल्यू के हिसाब से बिगबुल के टॉप 10 शेयर चुने और उसकी तुलना की Nifty के इस साल के परफॉर्मेंस से. ये दिखाने के लिए कि बिगबुल के जाने के 1 साल बाद भी बाजार पर उनका दबदबा कायम है.