¡Sorpréndeme!

वायुसेना ने बचा ली पर्वतारोही की जान, लद्दाख बेस कैंप से किया Airlift

2023-08-14 4 Dailymotion

IAF rescues mountaineer from Ladakh: लद्दाख बेस कैंप से एक पर्वतारोही के घायल होने की सूचना पर भारतीय वायुसेना (IAF) को मिली थी। घटना रविवार (13 अगस्त) की है। लेह के जनसंपर्क अधिकारी से सूचना मिलते ही आईएएफ की रेस्क्यू टीम एक्टिव हो गई। समय रहते पर्वतारोही का रेस्क्यू कर जान बनाई जा सकी। वायुसेना के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है, जिसमें वायुसेना के जवान पर्वतारोही को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर की ओर ले जाते देखे जा सकते हैं।


~HT.95~