डीडवाना-कुचामन जिले में हरिराम बाबा की बगीची के महंत की नृशंस हत्या, धारदार हथियार से गोदा
2023-08-14 4 Dailymotion
डीडवाना-कुचामन (नागौर) जिले के कुचामन के निकट रसाल गांव में हरिराम बाबा की बगीची के महंत की सोमवार को धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी है। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने से पहले महंत के हाथ -पैर और आंखों को बांधा है।