¡Sorpréndeme!

नदी में फंसी हथिनी ने सूंड उठाकर 5 घंटे तक मौत को दी मात, जीत गई जिंदगी की जंग

2023-08-14 1 Dailymotion

पन्ना टाइगर रिजर्व की हथिनी मोहनकली के प्राण शुक्रवार को संकट में फंस गए। वह मंडला रेंज से निकली केन नदी को पार कर रही थी, इसी दौरान उसके पैर में फंसी जंजीर किसी चट्टान में अटक गई। आकंठ पानी में डूबी हथिनी ने हवा में सूंड उठाकर 5 घंटे तक सांस लेती रही, इस दौरान पीटीआर, एसडीआरएफ की टीम ने उसका सफर रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली।


~HT.95~