¡Sorpréndeme!

बिजली कटौती से ग्रामीणों में रोष, रठांजना जीएसएस का किया घेराव

2023-08-12 6 Dailymotion

बरडिय़ा.क्षेत्र में गत दिनों से अनियमित बिजली कटौती को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने रठांजना पहुंचेकर जीएसएस का घेराव किया। यहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव रठांजना क्षेत्र के ग्रामीणों ने जीएसएस का