सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) VNSGU संबद्ध महाविद्यालय पर फिर एक बार पेपर लीक कांड होने का आरोप लगाया गया है। अमरोली कॉलेज में परीक्षा के दौरान एस.वाय. बीकॉम के विद्यार्थियों को अन्य विषय का पेपर थमा दिया गया। इस मामले में सीनेटर ने कुलपति से कड