¡Sorpréndeme!

भाटापारा-बिलासपुर सड़क संपर्क टूटा

2023-08-06 3 Dailymotion

भाटापारा.लगातार बरसात होने के कारण भाटापारा से बिलासपुर का सड़क संपर्क भंग हो गया है। कल तक सिमरिया घाट पर स्थिथ शिवनाथ नदी पुल के ऊपर 10 फीट पानी चल रहा है। जो घटकर शनिवार को 5 फीट रह गया है। आवागमन रविवार तक सामान्य हो जाएगा। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि किस