¡Sorpréndeme!

Video: बहनों ने खाई रक्षा की कसम, पेड़ों को बांधी राखी

2023-08-03 126 Dailymotion

इंदौर. गुटकेश्वर महादेव मंदिर से लगी जमीन के पेड़ों को काटने के लिए नगर निगम उतावला है। पिछले दिनों बवाल के बाद गुरुवार को सुबह चोरी छिपे टीम पहुंच गई। चार-पांच पेड़ काट दिए। भनक लगते ही रहवासी जमा होने लगे तो टीम रवाना हो गई। इधर, बहनों ने पेड़ों को राखी बांधकर रक्षा की