¡Sorpréndeme!

मालकोट खारी नदी एनीकट में डूबने से युवक की हुई मौत

2023-08-02 25 Dailymotion

लसानी @पत्रिका. राजसमंद जिले में बरसाती पानी में डूबकर मरने का सिलसिला थम नहींं रहा है। लसानी के निकटवर्ती काकरोड़ ग्राम पंचायत के मालकोट खारी नदी एनिकट में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर देवगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला।