Nuh-Mewat, Gurugram violence news update: हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को हिंसा हुई थी। वहां पर सुरक्षाबलों ने किसी तरह हालात कंट्रोल में किया, लेकिन तब तक हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंच गई। वहां पर मंगलवार को एक मस्जिद में तोड़फोड़ हुई और मौलवी को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके अलावा भी कई अन्य लोगों की जान गई है। हालांकि हरियाणा पुलिस अब उपद्रवियों पर तेजी से कार्रवाई कर रही। पढ़ें इस खबर से जुड़ा हर अपडेट लाइव-
~HT.95~