SBFC फाइनेंस का IPO खुला, निवेश का फैसला लेने से पहले जानें ये अहम बातें
2023-08-02 1 Dailymotion
SBFC फाइनेंस (SBFC Finance) का IPO 3 अगस्त से खुला है और निवेशक इसमें 7 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं. लेकिन निवेश का फैसला लेने से पहले जानें प्राइस बैंड (price band) से लेकर इश्यू साइज (issue size) और लिस्टिंग (listing) तक की सारी जानकारी.