पकौडिय़ा महादेव मंदिर पर हुआ पार्थिव शिवलिंग निर्माण
2023-08-01 16 Dailymotion
दतिया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव अशोक दांगी बगदा के द्वारा सावन माह में शुरू किए गए हर-हर महादेव, घर-घर महादेव कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर के पकौडिय़ा महादेव मंदिर पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया।