¡Sorpréndeme!

लाइन डालने के लिए सडक़ किनारे हो रही खुदाई

2023-07-30 1 Dailymotion

नर्मदापुरम. शहर के हरियाली चौराहा से पहाडिय़ा तक सडक़ किनारे जेसीबी से पालिया बनाई जा रही है। इनमें केबल लाइन डालने के बाद उसे बंद कर दिया जाता है लेकिन प्लेन नहीं किया जा रहा है। इस कारण मिट्टी पर बारिश का पानी लगते ही कीचड़ बन रहा है।