¡Sorpréndeme!

देखें वीडियो... मछली पकड़ने गए तीन युवक नदी में बहे, एक को बचाया, दो लापता

2023-07-28 120 Dailymotion

चेचट (कोटा). कोटा जिले के चेचट क्षेत्र में खेड़ली स्थित ताक़ली नदी में गुरुवार रात अचानक उफान आने से एनिकट पर मछली पकड़ने गए तीन युवक बह गए। इनमें से एक युवक को बचा लिया, लेकिन दो युवक अभी भी लापता हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश में जुटी हैं।