¡Sorpréndeme!

चलती कार में हुआ धमाका तो स्टेयरिंग छोड़ कूद गया युवक, खाई में गिरी और जलकर हो गई स्वाहा

2023-07-26 91 Dailymotion

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर का एक युवक कार से मंगलवार की शाम मैनपाट से लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में अचानक कार में धमाका हुआ। यह देख युवक ने कार से छलांग लगा दी। इधर बिना चालक की कार खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार चंद मिनटों में ही जलकर स्वाहा हो गई। हा