अपनी13 हज़ार किलो मीटर की यात्रा पूरी कर दोनों मंगलवार को बिलासपुर पहुंचे। जोनास और हन्ना ने जर्मनी से दक्षिण पूर्व एशिया की ओर अपनी सायकल यात्रा शुरू की थी। इकोलोजिस्ट होने के नाते उन्होंने इस यात्रा को बाइकिंग फोर बायोडायवर्सिटी का नाम दिया है।