Shiv Thakare और Daisy Shah को एक साथ देखकर पैपराजी ने कहा, वाह क्या जोड़ी है
2023-07-25 23 Dailymotion
खतरों के खिलाड़ी 13 के प्रतियोगी शिव ठाकरे और डेजी शाह को पैपराजी ने एक साथ अपने कैमरे में कैद किया है। दोनों को साथ में देखकर पैपराजी ने कहा कि वाह क्या जोड़ी है। इस पर दोनों ने सरप्राइज रियक्शन दिया।