¡Sorpréndeme!

ब्यावर तिलपट्टी की पहचान सिमटी, मसूदा के उद्योगों को चाहिए संबल

2023-07-24 6 Dailymotion

नसीराबाद से मैं मसूदा विधानसभा क्षेत्र की ओर आगे बढ़ा। बांदनवाड़ा के पास एक होटल पर मिले एक व्यवसायी निर्मल जैन ने दर्द बयां किया कि खनिज उत्पादन में राजस्थान अव्वल है, परन्तु सरकारी नीतियों और कुप्रबंधन के कारण हमारा कच्चा माल गुजरात के मोरबी जा रहा है।