¡Sorpréndeme!

Rafale स्वदेशी मिसाइल, बम से होगा लैस,AIF ने डसॉल्ट एविएशन से 'एस्ट्रा एयर' जैसे हथियार लगाने को कहा

2023-07-24 37 Dailymotion

रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है। अत्याधुनिक लड़ाकू एयरक्राफ्ट राफेल (Rafale) को अब भारत निर्मित मिसाइल और बम ले जाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा। इसके लिए डसॉल्ट एविएशन तैयारी शुरू करेगी। इसको लेकर रक्षा अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना ने राफेल के मूल उपकरण निर्माता डसॉल्ट एविएशन से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) और एस्ट्रा हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल जैसे भारतीय निर्मित हथियारों को राफेल में लगाने को कहा है।


~HT.95~