¡Sorpréndeme!

पार्षद के घर पहुंचे रहवासी, कहा 24 घंटे पानी चाहिए

2023-07-21 2 Dailymotion

रतलाम. गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों की समस्या पाइप लाइन जुडऩे से हल हुई तो अब वे 24 घंटे पानी की मांग पर उतर आए हैं। रहवासी इसी मांग को लेकर वार्ड पार्षद सलीम बागवान के घर जा धमके और घेराव कर दिया। इनका कहना था कि पहले काफी समय तक नलों में पानी मिलता था।