Video यह हैं भारत के फेंसिंग स्टार सुनील जाखड़, रोचक है इस खेल में आने की कहानी
2023-07-20 82 Dailymotion
वर्ष 2011 में वहां आर्मी के लिए तलवारबाजी की टीम का चयन किया जाना था। संयोग से मैं वहीं पर खड़ा था। मेरी लम्बाई देखकर कोच ने सवाल पूछा तलवारबाजी खेल लोगे? मैंने बिना देर किए हां कर दी। इस प्रकार मैं तलवारबाजी के खेल में आया।