¡Sorpréndeme!

Dudhsagar Waterfalls को करीब से देखने पर क्यों लगी रोक? पर्यटकों से GRP ने करा ली उठक- बैठक

2023-07-17 2 Dailymotion

Dudhsagar Waterfalls: गोवा में दुग्धसागर वाटरफॉल का अद्भुत नजारा लेना कई लोगों को भारी पड़ गया। दरअसल, वाटरफॉल को रेलवे ट्रैक पर खड़ होकर नजदीक से देखना मना था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग वाटरफॉल देखने पहुंचे थे। कई लेन तक तक भारी संख्या में लोग खड़े थे। ऐसे में जीआरपी को सख्त एक्शन लेना पड़ा। ट्रेनों का आवागमन बाधित ना हो इसके लिए रेलवे ट्रैक से लोगों को हटाने में जीआरपी ने सख्ती दिखाई।


~HT.95~