¡Sorpréndeme!

Rajasthan Flood: यमुना का पानी दिल्‍ली की तरह हनुमानगढ़ में भी बना आफत, कई गांव रातों-रात करवाए खाली

2023-07-15 11 Dailymotion

Yamuna Water Hanumagarh Rajasthan: यमुना का पानी दिल्‍ली नहीं बल्कि राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले में भी घुस चुका है। हनुमानगढ़ में घग्‍घर नदी के जरिए पहुंचे यमुना के पानी से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने करीब दो दर्जन गांव-कस्‍बों को खाली करवाया है। कई जगहों पर विस्‍थापितों के लिए राहत शिविर लगाए गए हैं।


~HT.95~