Chandrayaan 3 : दोपहर 2.35 बजे श्रीहरिकोटा से चंद्रयान 3 का सफल लॉन्च हुआ, चंद्रयान 2 की तुलना में चंद्रयान 3 में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, 22 दिन पृथ्वी की इलिप्टिकल ऑर्बिट में मौजूद रहेगा, फिर पृथ्वी की ऑर्बिट से निकल कर मून की ऑर्बिट में दाखिल होगा चंद्रयान 3.