¡Sorpréndeme!

कोटा दक्षिण के वार्ड 9 लखावा का मामला

2023-07-13 1 Dailymotion

कोटा. जगपुरा. कोटा शहर से सटे इलाकों में सरकारी स्कूलों के हालत दयनीय हैं। ऐसा ही मामला है नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 9 लखावा का। गांव को नगर निगम सीमा में शामिल हुए 15 साल गुजर चुके, लेकिन यहां के हालात नहीं सुधरे।