शहर की महिला विद्यापीठ ने वित्तीय संकट के बहाने चालू वर्ष से स्नातक की पढ़ाई बंद करने और प्रवेश (द्वितीय, तृतीयक डिग्री) लेने वाली छात्राओं को जेसी नगर स्थित महिला महाविद्यालय में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।