¡Sorpréndeme!

नपा की अनदेखी से परेशान दुकानदारों ने ही बनवा दिया सीसी रोड

2023-07-11 23 Dailymotion

दमोह. शहर के हृदय स्थल घंटाघर से लगे टोपी लाइन कपड़ा बाजार में मंगलवार को दुकानदारों ने सड़क निर्माण का काम लगाया। दुकानदारों ने निजी राशि खर्च कर यह काम लगाया था, क्योंकि यहां लंबे समय से वह परेशान थे। करीब १ लाख रुपए खर्च करके यहां सीसी रोड बनाई गई है।