¡Sorpréndeme!

कार्यकर्ता के स्वागत के आगे बेबस हुए सिंधिया,मना करते रहे लेकिन BJP नेता बरसाता रहा फूल

2023-07-11 10 Dailymotion

Jyotiraditya Scindia Video: मध्य प्रदेश के गुना प्रभास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वागत के आगे बेबस हो गए। एक कार्यकर्ता अपनी समस्या लेकर उनके पास आया था। गुलाब की पंखुड़ियां भी अपने साथ लाया था। इन्हें वह ज्योतिरादित्य के ऊपर बरसाना चाह रहा था। ज्योतिरादित्य लगातार उससे मना करते रहे। लेकिन आखिरी मे उसने पन्नी में भरी पंखुड़ियों को उनके ऊपर डाल दिया। सिंधिया कहते रहे कि काम का निराकरण हो जाएगा। लेकिन ये फूल मत डालो। परंतु, कार्यकर्ता नहीं माना और अपनी इच्छा पूरी कर के ही दम लिया। इस इस पूरे स्वागत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।


~HT.95~