Nyra Banerjee को खतरों के खिलाड़ी 13 में पानी के स्टंट लगा था डर
2023-07-11 1 Dailymotion
खतरों के खिलाड़ी 13 की प्रतियोगी नायरा बनर्जी ने अपने स्टंट के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हे सबसे ज्यादा डर पानी के स्टंट से लगा था। इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका की ठंड से भी ज्यादा परेशान थी।