¡Sorpréndeme!

Ahmedabad video: मीठाखली गांव में जर्जरित तीन मंजिला मकान धराशायी, बुजुर्ग की मौत

2023-07-10 1 Dailymotion

Ahmedabad. शहर में सोमवार को मीठाखली गांव के मुखीवास में सुबह करीब सात बजे एक जर्जरित तीन मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया। इसके मलबे में दबने के चलते एक 60 वर्षीय बुजुर्ग विनोद दांतणिया की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग जख्मी हो गए। इसमें से चारों लोग खुद ही अपने आप बाहर निकल आए थ