¡Sorpréndeme!

Weather Sixer : Himachal में भारी बारिश से सैलाबी कहर

2023-07-10 44 Dailymotion

Weather Sixer : Himachal में भारी बारिश से सैलाबी कहर, Kullu में सैलाब में भारी भरकम ट्रक बह गई, इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को सैलाब अपने साथ बहा कर ले जाती हुई दिखी. बता दें कि, Himachal के  7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी, राज्य में कई जगह भूस्खलन हुए, मंडी, शिमला, चंबा में कई सड़कें बंद हो गई, सामान्य से करीब 3 गुना ज्यादा बारिश हुई.