¡Sorpréndeme!

Himachal Rain Video: हिमाचल में बारिश का तांडव! सतलुज और ब्यास नदी में बहे पुल, मनाली लेह- हाईवे बंद

2023-07-10 1 Dailymotion

Himachal Rain Video: हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से अब खतरा बढ़ गया है। ब्यास नदी का बहाव काफी तेज है। रविवार ओट और बंजार का संपर्क टूट गया। इसके अलावा अचानक आई बाढ़ के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग टेलिंग नाला, पागल नाला, बिलिंग नाला पर अवरुद्ध हो चुका है। जबकि भूस्खलन के कारण दारचा से बारालाचा टॉप और शिंकुला टॉप बंद है। पर्यटकों ऐसे जगहों पर ना जाने की सलाह दी गई है। वहीं रविवार को ब्यास के तेज बहाव में टूटे पुल से इलाके में लोगों के आवागम की समस्या गई है।


~HT.95~