¡Sorpréndeme!

Anupamaa Show की प्रोड्यूसर और Rupali Ganguly को मिला Wonder Women Awards

2023-07-10 14 Dailymotion

मशहूर टीवी शो अनुपमा का वंडर वूमेन अवार्ड्स 2023 में भी जलवा रहा और इस शो ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। रील लाइफ की अनुपमा रूपाली गांगुली और इस शो की प्रोड्यूसर को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। आइए जानते हैं कि रूपाली और शो की प्रोड्यूसर ने एक दूसरे के लिए क्या कहा।