गरीबों के नाम नहीं जुड़े बीपीएल सूची में नामांतरण बंटवारा में भी लापरवाही
2023-07-10 6 Dailymotion
बसई। भरोसा अभियान के तहत बसई के पंचायत भवन में शिव लगाया गया। शिविर में सवा सौ शिकायती आवेदन आए। सबसे ज्यादा शिकायतें आईं जमीनों के नामांतरण, बंटवारा, स्वच्छता और बीपीएल में गरीबों के नाम न जोड़ने की। इस परकलेक्टर ने जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई।