Electric bike भोपाल। इलेक्ट्रिक बाइक के स्टेंड खाली है। आइएसबीटी में चार्जिंग स्टेशन के पास इ व्हीकल के गोदाम में आग लगने से बाइक जल गई थी। स्मार्टसिटी ने इनके फिर से ऑन फिल्ड होने का दावा किया, लेकिन अब तक ये लोगो को नहीं मिल पा रही।